मतदाता को प्रभावित करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने बांटा चाय, मामले पर नहीं लिया गया संज्ञान

punjabkesari.in Thursday, Feb 10, 2022 - 12:18 PM (IST)

नोएडा: यूपी विधानसभा चुनाव का आज आगाज हो चुका है। वहीं, नोएडा के दादरी विधानसभा के बिसाहड़ा गांव में पोलिंग बूथ पर लाइन में खड़े मतदाताओं को चाय बांटकर प्रभावित करने की कोशिश कर रहें है। वही, सुरक्षा व्यवस्था में लगे प्रशासनिक अधिकारियों ने इस मामले पर कोई संझान लिया। 

बता दें कि  पश्चिमी प्रदेश में 11 जिलों के 58 सीटों पर मतदान किया जा रहा है। अबतक उत्तर प्रदेश के पहले चरण की 58 सीटों पर औसत 20.03 फीसदी हुआ मतदान।

इलेक्शन कमीशन ने सभी सीटों के वोटर टर्न आउट का आंकड़ा किया जारी
11 बजे तक आगरा जिले की सभी सीटों पर हुआ 20.42 फीसदी मतदान
11 बजे तक अलीगढ़ जिले की सभी सीटों पर हुआ 17.91 फीसदी मतदान
11 बजे तक बागपत जिले की सभी सीटों पर हुआ 22.24 फीसदी मतदान
11 बजे तक बुलंदशहर जिले की सभी सीटों पर हुआ 21.63 फीसदी मतदान
11 बजे तक गौतमबुद्ध नगर जिले की सभी सीटों पर हुआ 18.43 फीसदी मतदान
11 बजे तक गाजियाबाद जिले की सभी सीटों पर हुआ 17.26 फीसदी मतदान
11 बजे तक हापुड़ जिले की सभी सीटों पर हुआ 22.78 फीसदी मतदान
11 बजे तक मथुरा जिले की सभी सीटों पर हुआ 20.39 फीसदी मतदान
 11 बजे तक मेरठ जिले की सभी सीटों पर हुआ 18.92 फीसदी मतदान
11 बजे तक मुजफ्फरनगर जिले की सभी सीटों पर हुआ 22.56 फीसदी मतदान
 11 बजे तक शामली जिले की सभी सीटों पर हुआ 22.84 फीसदी मतदान

Content Writer

Imran