कानपुर में BJP कार्यकर्ता जरूरतमंद लोगों को बांटेंगे मास्क और साबुन: नीलिमा कटियार

punjabkesari.in Thursday, Jun 04, 2020 - 03:45 PM (IST)

कानपुर: कोरोना महामारी के इस संकट काल में भारतीय जनता पार्टी जरूरत मंद लोगों तक मास्क और साबुन बांटने की मुहिम शरू की है। इसी क्रम में कानपुर महानगर के नवीन मार्केट स्थित भाजपा कार्यालय पहुंच कर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री नीलिमा कटियार ने लोगों को मास्क बांटे। उन्होंने सभी मंडल अध्यक्षों को 1लाख बीस हजार मास्क और 55 हज़ार साबुन का वितरण किया।

उन्होंने सभी अध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द यह सभी सामग्री घर-घर तक पहुंचाने का काम किया जाए। जिससे कोरोना के खिलाफ इस जंग को हम लोग जल्द से जल्द जीत सके। राजयमंत्री नीलिमा कटियार ने बताया की इस महामारी से निपटने के लिए बीजेपी पूरी निष्ठा के साथ जनता के साथ खड़ी है।

उन्होंने बताया कि जरूरत मंद लोगों के लिए कच्चे राशन वा लांच पैकेट का वितरण किया जा रहा है। आज कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर जा कर लोगों को मास्क और साबुन बांटने का काम करेंगे। मंत्री ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ही एक मात्र विकल्प है। ऐसे में बूथ पर जा कर साबून और मास्क बांट कर जनता को जागरूक करने का कार्य करें। 

Edited By

Ramkesh