आतंकवाद एवं भ्रष्टाचार पर BJP की 'जीरो टॉलरेंस' नीति: रीता बहुगुणा

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 11:00 AM (IST)

वाराणसीः उत्तर प्रदेश की महिला एवं परिवार कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि बीजेपी नेतृत्व वाली केंद्र एवं राज्य सरकारें आतंकवाद एवं भ्रष्टाचार के मुद्दे पर 'जीरो टॉलरेंस' की नीति पर चल रही हैं।

बहुगुणा ने कहा कि देश और जनता हित बीजेपी के एजेंडे में सबसे ऊपर है और इसमें कोई बदलाव की संभावना नहीं है। नरेंद्र मोदी सरकार एवं योगी आदित्यनाथ सरकार आतंकवाद एवं भ्रष्टाचार के मोर्चे पर किसी भी कीमत पर किसी से समझौता नहीं करेगी। चाहे इसका जो भी परिणाम सामने हो।

उन्होंने कहा कि ताजा उदाहरण जम्मू-मश्मीर का है, जहां आतंकवाद के मुद्दे पर जारी लड़ाई में 'लचर रवैये' के कारण बीजेपी ने महबूबा मुफ्ती सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है तथा अब वहां राज्यपाल शासन लागू है। केंद्र सरकार के इस फैसले से आने वाले समय में वहां के हालात में सुधार की संभावना बढ़ गई है। 

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पाकिस्तान से अच्छे संबंध बनाने के लिए सारे प्रयास किए, लेकिन उसने कश्मीर में आतंकवादियों को भेजना बंद नहीं किया। भारतीय सेना आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देगी।

Deepika Rajput