शिया वक्फ बोर्ड के प्रशासक पद से हटाए गए बीएल मीणा, 20 अप्रैल को होगा इलेक्शन

punjabkesari.in Thursday, Mar 25, 2021 - 02:48 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शिया सेण्ट्रल वक्फ बोर्ड के प्रशासक नियुक्ति का फैसला वापस ले लिया है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव बीएल मीणा को पद से हटा दिया है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने अप्रैल के महीने में चुनाव करवाने का निर्णय लिया है।

गौरतलब है कि 16 मार्च को मीणा को बोर्ड का प्रशासक बनाया गया था। प्रदेश सरकार के इस फैसले को हाईकोर्ट की लखनऊ खण्डपीठ में चुनौती दी गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार ने मीणा को बोर्ड के प्रशासक पद से हटाते हुए अप्रैल के महीने में चुनाव करवाने का निर्णय लिया है। 18 मार्च को इस याचिका की सुनवाई हुई थी।

बता दें कि पिछली साल जनवरी 2020 को वसीम रिजवी का कार्यकाल खत्म होने के बाद से शिया वक्फ बोर्ड में चेयरमैन और सदस्यों के पद खाली चल रहे हैं। 20 अप्रैल को चुनाव होगा।

 

 

 

Content Writer

Moulshree Tripathi