काली फिल्म, बिना नंबर प्लेट और हूटर बजाती 12 गाड़ियां... गर्लफ्रेंड का बर्थडे मनाने निकला गैंगस्टर अजय ठाकुर गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 03:47 PM (IST)

Kanpur News:  दर्जन भर लग्जरी गाड़ियों का काफिला लेकर गर्लफ्रेंड का बर्थडे मनाने निकले गैंगस्टर अजय ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि जब उसके ठिकाने पर पुलिस ने दबिश दी तो वह छज्जे पर लटक गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा। आखिर में जब भागने में असफल रहा तो पुलिस पर ईंट से हमला किया और खुद के सिर पर ईंट मारकर घायल कर लिया। हालांकि, पुलिस के सामने उसकी एक ना चली। बर्रा थाने की पुलिस ने उसे पकड़ कर जेल भेज दिया है।
PunjabKesari
बता दें कि बीते दिनों कानपुर में एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें दर्जन भर लग्जरी चार पहिया गाड़ियां स्टंट करते हुए राहगीरों में भय का माहौल पैदा कर रही थीं। काली फिल्म, बिना नंबर प्लेट और हूटर बजाते काफिले ने DCP साउथ ऑफिस के पीछे स्टंट किए। आगे चल रही स्कॉर्पियो में गैंगस्टर अजय ठाकुर बैठा था, वहीं बगल में उसकी गर्लफ्रेंड बैठी थी। गैंगस्टर अपनी गर्लफ्रेंड का बर्थडे मनाने निकला था। वायरल वीडियो के तूल पकड़ता देख पुलिस हरकत में आ गई और और अजय ठाकुर पर शिकंजा कस दिया।
PunjabKesari
सड़कों पर भौकाल दिखा रहे अजय के ऊपर दो दर्जन से अधिक गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। जिला बदर होने के बाद भी वह जिले के अंदर घूम रहा था। ऐसे में उसपर नई एफआईआर दर्ज की गई है जिसमें पुलिस पर हमला करना, आत्महत्या की कोशिश, सरकारी काम में बाधा डालना आदि शामिल है।   


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static