मास्क में नमी की वजह से भी हो रहा ब्लैक फंगस, मेरठ के CMO ने किया ये बड़ा दावा

punjabkesari.in Sunday, May 23, 2021 - 03:44 PM (IST)

मेरठः कोरोना वायरस के साथ-साथ अब लोग ब्लैक फंगस का भी कहर झेल रहे हैं। ब्लैक फंगस से कई लोगों की मौत हो रही है। इस बारे में सीएमओ डॉक्टर अखिलेश मोहन ने बताया कि नमी से फंगस हो रहा है। इसलिए मास्क बदले और अगर धुला है तो उसे धूप में सुखाएं। उन्होंने कहा कि मास्क में नमी होने की वजह से भी फंगस का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है।

सीएमओ के मुताबिक ब्लैक फंगस से लोग तेजी से रिकवर भी हो रहे हैं। मेरठ में अब तक 29 लोग ब्लैक फंगस को मात देकर घर जा चुके हैं जबकि वर्तमान में यहां सिर्फ 55 एक्टिव केस हैं। वहीं सीएमओ डॉक्टर अखिलेश ने कहा कि ब्लैक फंगस महामारी घोषित की गई है इसका सर्विलांस तेज कर दिया गया है।

वहीं सीएमओ डॉक्टर अखिलेश ने कहा कि ब्लैक फंगस महामारी घोषित की गई है, इसका सर्विलांस तेज़ कर दिया गया है। वहीं कई रोगियों ने भी ब्लैक फंगस को मात दी है।


 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj