ब्लैक फंगस संकटः चपेट में आने से कोरोना नेगेटिव महिला की मौत, लोहिया संस्थान में चल रहा था इलाज

punjabkesari.in Friday, May 14, 2021 - 11:33 AM (IST)

लखनऊः देश भर में समस्याओं ने मानों अपने पैरों को जमाकर बैठने का इरादा कर ही लिया है। एक समस्या कम होती दिखती है तो दूसरी फिर से पैदा हो जाती है। दरअसल कोरोना संकट की मार झेल रहे उत्तर प्रदेश में ब्लैक फंगस भी नई समस्या है जो जान लेने पर उतर आया है। लखनऊ में फंगस की चपेट में आई कोरोना नेगेटिव महिला मरीज की मौत हो गई है। महिला का इलाज लोहिया संस्थान में चल रहा था।

बता दें कि सोमवार को आंख व नाक के पास सूजन के बाद महिला को लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया था। इमरजेंसी में डॉक्टरों की टीम ने महिला को देखा। डॉक्टरों ने लक्षणों के आधार पर ब्लैक फंगस की आशंका जाहिर की। सीटी स्कैन जांच कराने का फैसला किया। सीटी स्कैन की जांच में फंगस नजर आया और डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया। इलाज के बावजूद महिला की हालत में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद फंगस की कलचर जांच कराने की तैयारी हुई। जांच से पहले ही बुधवार को महिला मरीज की मौत हो गई।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static