लखनऊ में प्रतिबंधित अमफोनेकम इंजेक्शन की कालाबाजारी, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jun 28, 2021 - 05:18 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की हसनंगज पुलिस ने बड़ी कार्रवी करते हुए दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जो प्रतिबंधित अमफोनेकम इंजेक्शन को ब्लैक फंसग का बताकर 4-5 गुणा महंगे दाम पर बेचते थे।       

पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ब्लैक फंसग की दवा के नाम पर प्रतिबंधित अमफोनेकम इंजेक्शन को महंगे दाम पर बेचने की शिकायत मिल रही थी। इस सूचना पर हसनगंज पुलिस ने डालीगंज रेलवे क्रासिंग के पास बाइक सवार जानकीपुरम निवासी अमन सिंह परिहार और इन्द्रिरानगर निवासी जसबीर सिंह को कल गिरफ्तार कर लिया।       

उन्होंने बताया कि ये लोग अमफोनेकम इंजेक्शन को ब्लैक फंसग का बताकर 4-5 गुणा महंगे दाम पर बेचते थे। अभी तक कई इंजेक्शन बेच चुके है। इस सिलसिले में गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static