शादी का झांसा देकर बनाते थे अश्लील वीडियो फिर करते थे ब्लैकमेल, तीन गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2020 - 06:37 PM (IST)

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद में ब्लैकमेल कर ठगी करने का मामला सामने आया है। शादी के नाम पर युवक को पहले बुलाते थे। फिर उसका अश्लील वीडियो बनाकर भारी रकम वसूल करते थे। जनपद पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत तीन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी सेक्स रेकेट भी चलाते है।

बता दें पूरा मामला क्या है- दरअल,गभाना-रामपुर निवासी पंकज कुमार ने थाने में सज्जनपाल सिंह के अलीगढ़ में दवा लेने जाने और एक अज्ञात मोबाइल फोन नंबर से पिता के कब्जेे में होने व छोड़ने के बदले दो लाख रुपये की मांग कर लेने पर पिता के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। इस पर हरकत में आई पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल फोन नंबर को सर्विलांस लगा कर जांच शुरू कर दी। उसका लोकेशन गांधी पार्क क्षेत्र के एक मकान पर आई। इस पर पुलिस ने मकान पर छापामारा जहां से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद गई है। साथ ही युवक को छुड़ाया।

एएसपी गभाना विकास कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। इस मामले में एक महिला समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से एक तमंचा ,2500 रुपये और जिन्दा कारतूस,बरामद किये है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static