'रक्तदान महादान': अमर शहीद लाला जगत नारायण की स्मृति में 8 सितम्बर को विशाल रक्तदान शिविर
punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 07:53 PM (IST)

Agra News: पंजाब केसरी समूह द्वारा अमर शहीद लाला जगत नारायण के बलिदान दिवस पर उनके सम्मान में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन शहर में किया जा रहा है। यह शिविर आगामी 8 सितंबर, 2025 को कमला नगर स्थित लोकहितम् ब्लड सेंटर पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। आज इस कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया, जिसमें शहर के प्रमुख गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
देश भर में अमर शहीद लाला जगत नारायण के बलिदान दिवस पर हर साल 250 से अधिक रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते हैं। आगरा में भी पिछले कई वर्षों से यह परंपरा निरंतर जारी है। यह आयोजन न केवल शहीद को श्रद्धांजलि देने का एक तरीका है, बल्कि लोगों को रक्तदान जैसे महान कार्य के लिए प्रेरित भी करता है। सेवा आगरा के संस्थापक अध्यक्ष पार्षद मुरारी लाल गोयल पेंट ने कहा कि रक्तदान महादान है। आपका दिया हुआ रक्त किसी के जीवन को बचा सकता है। यह दुनिया का सबसे बड़ा दान है।" उन्होंने बताया कि हर साल पूरे देश में लाखों लोगों को रक्त की ज़रूरत होती है, और हम सभी का यह नैतिक दायित्व है कि हम इसमें अपना योगदान दें।इस अवसर पर युवाओं से विशेष रूप से रक्तदान करने की अपील की गई। गोयल ने कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य हैं और उन्हें इन सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उनका एक छोटा सा प्रयास किसी के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता है।
रक्तदान सिर्फ़ दूसरों के लिए ही नहीं, बल्कि खुद के लिए भी फ़ायदेमंद होता है। रक्तदान करने से शरीर में नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है, जिससे शरीर स्वस्थ रहता है। साथ ही, यह हृदय रोगों के जोखिम को भी कम करता है। आगरा महानगर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के महासचिव मुकेश कुमार गर्ग ने कहा कि यह एक वैज्ञानिक तथ्य है कि नियमित रक्तदान करने से कोलेस्ट्रॉल और आयरन का स्तर नियंत्रित रहता है, जो हृदय को स्वस्थ रखने में मदद करता है। उन्होंने लोगों से अपील की वह बढ़चढ़कर रक्तदान शिविर में रक्तदान करें।
आज लोकहितम् ब्लड सेंटर पर आयोजित एक समारोह में इस रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक पंजाब केसरी के वरिष्ठ संवाददाता बृज भूषण, समाजसेवी विनोद कत्याल, मयंक खंडेलवाल, किशोर कुमार, देवेंद्र भदौरिया, आशीष बिंदुसार व शहर के कई गणमान्य नागरिक और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने इस पहल की सराहना की और इसे सफल बनाने के लिए अपना समर्थन देने का वादा किया। यह रक्तदान शिविर न केवल अमर शहीद लाला जगत नारायण को सच्ची श्रद्धांजलि है, बल्कि यह समाज में 'रक्तदान महादान' के संदेश को भी मज़बूत करता है। यह सभी के लिए एक सुनहरा अवसर है कि वे इस नेक कार्य में भाग लें और किसी की जान बचाने में अपना योगदान दें।