सैफई मेडिकल कालेज मे धरे गए खून के सौदागर

punjabkesari.in Monday, Jun 11, 2018 - 03:04 PM (IST)

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा में स्थित सैफई मेडिकल कालेज में सोमवार को खून का सौदा करते 2 लोगों को अस्पताल प्रशासन ने धर दबोचा। सैफई मेडिकल यूनीवर्सिटी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आदेश कुमार ने बताया कि इमरजेंसी में भर्ती मरीज ममता को 2 यूनिट ब्लड की जरूरत थी जिसे पूरा करने के लिए रिश्तेदार 2 पेशेवर ब्लड डोनर को लाए थे। चिकित्सकों ने संदेह के आधार पर उनसे पूछताछ की। दोनों ने पैसे लेकर ब्लड देने की बात कबूल की। उन्होंने बताया कि अस्पताल प्रशासन ने मरीज के रिश्तेदार और ब्लड डोनरों से लिखित में इकरारनामा लेकर पुलिस में शिकायत की।

सर्जरी विभाग के डॉ. प्रशान्त पाण्डेय ने बताया कि पेशेवर ब्लड डोनर को लेकर अस्पताल प्रशासन बहुत ही गंभीर है। पेशेवर ब्लड डोनर के साथ कई तरह की गंभीर बीमारियों के परिचालन का खतरा बना रहता है। जिसमें एचआईवी एड्स, हेपेटाइटिस बी आदि भी होने की संभावना रहती है। ममता की गंभीर स्थित को देखते हुए चिकित्सा अधीक्षक ने 2 यूनिट ब्लड मुफ्त उपलब्ध कराया।

Anil Kapoor