गंगा एक्सप्रेसवे पर मिला लहूलुहान युवक का शव, परिजनों ने जाताई हत्या की आशंका
punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 01:16 PM (IST)
अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के थाना हसनपुर क्षेत्र के अंतर्गत गंगा एक्सप्रेसवे पर पिपलौती गांव के पास उस समय हड़कंप मच गया जब राहगीरों ने एक युवक का लहूलुहान शव देखा। मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, जबकि उसकी शर्ट और चप्पल घटनास्थल से गायब मिले हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बुआ के घर जाने की बात कहकर घर से निकला था युवक
जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक बीती शाम अपनी बुआ के घर जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटा। परिजन उसकी तलाश में जुटे ही थे कि सुबह गंगा एक्सप्रेसवे पर शव मिलने की सूचना ने पूरे परिवार को झकझोर दिया।
हत्या या हादसा के बीच उलझी गुत्थी
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ दीप कुमार पंथ, फॉरेंसिक टीम और पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। प्रथम दृष्ट्या मामला संदिग्ध माना जा रहा है, हालांकि अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।
परिजनों का आरोप- हत्या कर फेंका गया शव
स्थानीय लोगों का कहना है कि शव के आसपास खून के निशान बिखरे थे, जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक की कहीं और हत्या कर शव यहां फेंका गया है। पुलिस विभिन्न पहलुाओं से जांच कर रही है, जिसमें परिजनों से पूछताछ के साथ-साथ आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है। पूरे क्षेत्र में इस वारदात को लेकर सनसनी फैल गई है।

