कूड़ा डालने को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, 10 घायल, 3 गंभीर

punjabkesari.in Sunday, Aug 05, 2018 - 05:59 PM (IST)

रायबरेलीः उत्तर प्रदेश के रायबरेली में परती जमीन में कूड़ा डालने को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष का मामला प्रकाश में आया है। दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ा कि लाठी डंडे सहित कुल्हाड़ियां भी चलने लगी। इस दौरान एक महिला सहित 2 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

बता दें कि घटना सरेनी थाना क्षेत्र के आजाद नगर ग्राम सभा धनपालपुर की है। यहां परती जमीन में शिवशंकर व इंद्र बहादुर परिवार अपना अपना कब्जा काबिज करने का मामला पूर्व से चल रहा है। आज इंद्र बहादुर के परिजनों ने जब वहां कूड़ा व गोबर डालने का प्रयास किया तो विपक्षी सामने आ गए। वहीं देखते ही देखते कूड़ा डालने के विवाद के बाद लाठी डंडे और कुल्हड़ियां चलने लगी। आस-पास के लोगों ने 10 घायलों अस्पताल पहुंचाया। यहां 3 की हालत गंभीर बनी हुई है।

इस मामले में एसएचओ सरेनी ने बताया कि जमीनी विवाद में मारपीट हुई है। एक पक्ष से 6 और दूसरे पक्ष से 4 लोग घायल हुए। दोनों पक्षों से मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
 

Tamanna Bhardwaj