14 दिन में कराई जाएगी नकल विहीन बोर्ड परीक्षा: दिनेश शर्मा

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2019 - 05:34 PM (IST)

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा लखीमपुर खीरी के दीन दयाल उपाध्याय इंटर कालेज के मेधा अलंकरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस लाइन हेलीपैड पर मीडिया से बातचीत के दौरान बयान दिया कि सरकार महिला अपराधों पर गंभीर है। जिसके लिए कैबिनेट ने सोमवार यानि आज मंजूरी देते हुए 248 फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट बनाने की घोषणा की है। जहां पर महिला संबंधी अपराधों में महिलाओं को त्वरित न्याय मिल सकेगा।

इसके अलावा डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बताया कि इस बार होने वाली बोर्ड परीक्षा 14 दिन के कम समय में  नकलविहीन पूरी कराई जाएगी। जो अबतक होने वाली बोर्ड परीक्षा का रिकार्ड होगा।

 

 

Ajay kumar