Ballia News: बलिया में बड़ा हादसा, गंगा नदी में नाव पलटने से 3 लोगों की मौत, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Monday, May 22, 2023 - 12:41 PM (IST)

बलिया: उत्तर प्रदेश में बलिया जिले (Ballia News) के माल्देपुर गंगा घाट पर मुंडन संस्कार के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। जहां श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे से मौके पर हड़कंप मच गया। इसी दौरान वहां मौजूद स्थानीय लोगों और नाविकों ने 12 से ज्यादा लोगों को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। वहीं, हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस अपनी टीम के साथ बाकी लोगों की तलाश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि नाव में लगभग 35 लोग सवार थे। 



हादसे में दो महिलाओं की गई जान
बता दें कि हादसा जिले के सहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मिल्कीपुर घाट के पास का है। जहां एक ओवर लोडेड नाव अचानक गंगा नदी में पलट गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 2 महिलाएं शामिल हैं। बताया जा रहा है कि नाव में 30 से 35 लोगो के सवार थे। हादसा की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन का रेस्क़ु आपरेशन जारी है। जानकारी के मुताबिक अभी तक 12 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। जिसकों इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।

ये भी पढ़ें...
- वन विभाग और STF की बड़ी कामयाबी, इटावा से तस्करी कर उत्तराखंड लाए जा रहे दुलर्भ प्रजाति के 13 कछुए किए बरामद

Ghaziabad: बाजार में दुकान के बाहर कार खड़ी करने पर हुआ विवाद, दबंगों ने सूचना मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी को परिवार सहित पीटा

बलिया में जीप और स्कार्पियो की टक्कर में पिता-पुत्र की मौत, 8 घायल
बता दें कि आज सुबह बलिया के गड़वार इलाके में एक ओर बड़ा हादसा हो गया। जहां जीप और स्कार्पियो के बीच टक्कर होने से पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, टक्कर के कारण जीप पलट गई और स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में जीप में सवार रमाशंकर चौहान (45) और उनके पिता खिचड़ी चौहान (65) की मौत हो गई। जीप में ही सवार आठ अन्य लोग घायल हो गए। थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राज कुमार सिंह ने बताया कि सभी घायलों को नगरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि गड़वार थाना क्षेत्र के मझौवा गांव के 10 पुरुष तथा महिलाएं बलिया में मुंडन के एक कार्यक्रम में जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। 

 

Content Editor

Harman Kaur