नाबालिग साली संग जीजा का इश्क बना मौत का ट्रैप — जंगल में मिले सड़े-गले शव, कंकाल देख कांप उठे गांववाले!

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 11:52 AM (IST)

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के किशवा-दुरौली गांव के पास जंगल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गुरुवार को ग्रामीणों को झाड़ियों से तेज दुर्गंध आने लगी। जब लोगों ने जाकर देखा, तो वहां एक युवक और एक युवती के शव पड़े थे। पुलिस और फोरेंसिक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। युवती का शव बुरी तरह सड़ा-गला और जानवरों द्वारा खाया हुआ था, जिससे वह लगभग कंकाल बन चुका था। वहीं युवक का शव पानी में पड़ा मिला और वह भी काफी सड़ चुका था।

ऐसे हुई शवों की पहचान
पुलिस को युवक की जेब से आधार कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान उमाकांत (22 साल) निवासी खरतला बांगर, थाना राजपुर के रूप में हुई। उमाकांत 11 दिन से लापता था और उसके परिवार ने इसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। वहीं, युवती की पहचान उमाकांत की 16 वर्षीय साली के रूप में हुई। वह भी 25 सितंबर से लापता थी और कुछ समय से देवराहाट में चाचा के घर रह रही थी।

प्रेम प्रसंग और संदिग्ध हालात
परिवार वालों और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, उमाकांत और लड़की के बीच प्रेम संबंध थे। इसी वजह से परिवार ने लड़की को उसके चाचा के घर भेज दिया था। संभावना जताई जा रही है कि दोनों ने साथ में जहर खाकर आत्महत्या की हो। लेकिन पुलिस को घटनास्थल से कुछ संदिग्ध चीजें मिली हैं- दो डिस्पोजल गिलास, सल्फास जैसी जहरीली चीज की पुड़िया। अब यहां सवाल ये उठता है कि अगर शव कई दिन पुराने हैं और इस बीच जिले में भारी बारिश हुई है, तो फिर ये गिलास और जहरीली पुड़िया कैसे सही सलामत बची रह गईं? यही बातें इस घटना को आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से संदिग्ध बना रही हैं।

पुलिस क्या कर रही है?
क्षेत्राधिकारी (सीओ) भोगनीपुर संजय सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ होगा कि मौत की असली वजह क्या थी – आत्महत्या या कोई साजिश? फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और दोनों के परिवारों से पूछताछ जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static