कोरोना संक्रमित महिला का शव एंबुलेंसकर्मियों ने बांग में फेंका, लाने के लिए ली 1500 की रिश्वत

punjabkesari.in Saturday, Apr 24, 2021 - 03:06 PM (IST)

जौनपुर: उत्तर प्रदेश में कोरोना बेकाबू होता जा रहा मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। जनता में कोरोना का खौफ भी बढ़ता जा रहा है। वहीं इसी बीच स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां पर एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई। एम्बुलेंस कर्मियों ने शव को गांव के पास बाग में फेंक कर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि एम्बुलेंस कर्मियों ने 1500 रुपए लेने बावजूद किसी तरह शव को तो ले आए लेकिन शव को गांव के पास बांग में फेंक कर मौके से फरार हो गए। शव को परिजन भी नहीं उठा रहे है। गांव के लोगों में इतना डर का माहौल बना हुआ है कि पूरे गांव में कोरोना न फैल जाया। पीड़ित की माने तो जिला प्रशासन एवं सीएमओं को मामले की जानकारी दी गई है। उसके बावजूद भी शव प्रशासन दफनाने का इंतजाम नहीं किया है।
PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक मामला महराजगंज थाना क्षेत्र गद्दोपुर गांव का बताया जा रहा है। जहां पर एक कोरोना संक्रमित महिला की  इलाज के दौरान मौत हो गई। जिला प्रशासन ने महिला का दहसंस्कार करने बजाए एम्बुलेंस से शव को घर भेजने का फैसला कर लिया। एम्बुलेंस कर्मियों ने किसी भी तरह से शव को लाए भी तो शव को गांव के एक बाग में फेंक कर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी गई। इसके बावजूद भी शव का अंतिम संस्कार कराने के लिए नहीं आया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static