निकाय चुनावः मथुरा में ड्रोन कैमरे से हो रही निगरानी

punjabkesari.in Sunday, Nov 26, 2017 - 09:53 AM (IST)

मथुराः उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 25 जिलों में आज सुबह साढ़े 7 बजे से वोटिंग जारी है। यहां कड़ी सुरक्षा के बीच शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्रों में मतदान होने की वजह से दूसरा चरण सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

वहीं जिला प्रशासन ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। अति संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है। शहर के दरेसी रोड पर ड्रोन कैमरा उड़ाकर मतदान केंद्रों के सुरक्षा का जायजा लिया गया। ड्रोन कैमरा होने से लोगों में हलचल मची हुई है।

बता दें कि मथुरा में पांच स्थानों पर  ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है। निकाय चुनाव में मथुरा जिले में 4000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। वहीं, एक कंपनी सीआपीएफ और पीएससी और स्थानीय पुलिस बल तैनात किए गए हैं।