Prayagraj News: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा ऋचा चड्ढा ने किया लाइम लाइट डायमंड शोरूम का उद्घाटन, बोलीं- जून में होगी फिल्म ‘आखिरी सोमवार’ की शूटिंग

punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 11:58 PM (IST)

Prayagraj News, (सैय्यद आकिब रजा): बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रिचा चड्ढा संगम नगरी प्रयागराज पहुंची। मौका था प्रयागराज के सिविल लाइंस स्थित लाईमलाईट डायमंड शोरूम के उद्घाटन का। ऋचा चड्ढा ने खास बातचीत करते हुए बताया कि फुकरे,  मसान,गैंग ऑफ वासेपुर की आपार सफलता के बाद इस साल जून के महीने में एक कॉमेडी फिल्म की शूटिंग की शुरुआत होगी जो कि जल्द बड़े पर्दे पर दिखाई देगी। इसके साथ ही साथ ऋचा कई फिल्म में  प्रोड्यूसर की भूमिका में भी नजर आएगी।
PunjabKesari
ऋचा चड्ढा ने बताया की उनकी बेटी अभी छोटी है जिसकी वजह से वह फिलहाल बड़े परदे से दूर हैं। उनके पति अली फजल कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और इसी साल जून के महीने से वह भी नई फिल्म में एक नए किरदार के तौर पर सामने आएगी। लाइमलाइट डायमंड शोरूम के उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि इस शोरूम में काफी अच्छे और एक्सक्लूसिव कलेक्शन है। पूरे देश में 31 जगह पर लाईमलाईट अपनी सेवाएं दे रहा। प्रयागराज वासियों के लिए एक सुनहरा मौका है।
PunjabKesari
ऋचा ने बताया कि उनकी आने वाली कॉमेडी फिल्म 'आखिरी सोमवार' की शूटिंग जून-जुलाई में शुरू होगी। इसके अलावा वह दो-तीन फिल्मों का प्रोडक्शन भी कर रही हैं। लाइमलाइट डायमंड शोरूम के डायरेक्टर नीरव भट्ट मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि यूपी में फिलहाल 6 बड़े शहरों में शोरूम खोले गए हैं और कोशिश है कि आने वाले दिनों में यूपी के कई और जिलों में सेवाएं दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static