ट्रेन में बम की सूचना से हड़कंप, जांच करने पर निकला कुछ अौर..

punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2017 - 10:48 AM (IST)

गोरखपुर(रूद्र प्रताप सिंह): गोरखपुर में एलटीटी एक्सप्रेस की जनरल बोगी से बरामद लकड़ी के संदूक की जांच में बम होने की सूचना अफवाह निकली है। रेलवे बम निरोधक दस्ते  द्वारा संदूक खोले जाने पर इसमें से छाता बनाने का सामान और औजार मिले हैं।

बता दें कि बीती शाम मुबंई से गोरखपुर आने वाली एलटीटी एक्सप्रेस की जनरल बोगी से बम मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया था। जिस पर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा के मद्देनजर लावरिस लकड़ी के संदूक को कैंट थाना के चंपा देवी पार्क में लाया गया। जहां खाली मैदान में रेलवे बम निरोधक दस्ते ने लावरिस लकड़ी के बॉक्स को खोला। जिसमें किसी तरह के विस्फोटक सामाग्री नहीं मिलने से प्रशासन ने राहत की सांस ली।

वहीं एसपी विनय कुमार सिंह ने कहा कि ट्रेन में संदिग्ध बॉक्स के मिलने पर उसकी रेलवे बम निरोधक दस्ते के जरिए जांच-पड़ताल कराई गई है। जिसमें बम की सूचना अफवाह साबित हुई है।