महाकुंभ में इन लोगों को मिलेगा 10 हजार का बोनस; 16000 माह न्यूनतम वेतन, अप्रैल से खाते में आएंगे पैसे...योगी का बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 03:50 PM (IST)

महाकुंभनगर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वच्छता और स्वास्थ्य कर्मियों के सम्मान के लिए आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते एक बड़ा एलान किया है। सीएम ने महाकुंभ में कार्य करने वाले प्रत्येक स्वच्छता कर्मी के लिए 10,000 रुपये अतिरिक्त बोनस देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा कि स्वच्छताकर्मियों को भुगतान के लिए एक कॉरपोरेशन गठित किया जाएगा जो अप्रैल माह से प्रत्येक स्वच्छता कर्मी को 16,000 रुपये प्रतिमाह वेतन का भुगतान करेगा। 

'पांच लाख रुपये तक की स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाएगा'
सीएम योगी ने कहा, “न्यूनतम मजदूरी से केवल सफाईकर्मियों को नही, बल्कि स्वास्थ्य कर्मियों को भी इस व्यवस्था से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी और अन्य कर्मचारियों को पांच लाख रुपये तक की स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाएगा।” मुख्यमंत्री ने कहा, “पहले की सरकारों ने भारत की आस्था को सम्मान और महत्व नहीं दिया। क्या प्रयागराज, क्या काशी, क्या अयोध्या, क्या मथुरा वृंदावन, क्या चित्रकूट। इन स्थानों पर आस्था और अर्थ का जो आधार बना है, वह अद्भुत है। हम प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करते हैं जिन्होंने भारत को एक नई राह दिखाई है।”

'कर्मचारियों को जन आरोग्य बीमा का भी लाभ दिया जाएगा'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वच्छता कर्मियों को पहले आठ से 11 हजार रुपये माह मिलते थे। अब इसे अप्रैल से बढ़ाकर कम से कम 16 हजार किया जाएगा। इसके साथ ही सभी कर्मचारियों को आयुष्मान योजना से जोड़कर जन आरोग्य बीमा का भी लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा, हमारी सरकार ने प्रयागराज में महाकुंभ में सफाई और स्वास्थ्य कर्मचारियों को 10,000 रुपये का बोनस देने का फैसला किया है। हम यह सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि अप्रैल से सफाई कर्मचारियों को 16,000 रुपये का न्यूनतम वेतन प्रदान किया जाएगा... अस्थायी स्वास्थ्य कर्मचारियों को सीधे बैंक हस्तांतरण दिया जाएगा और उन सभी को स्वास्थ्य कवरेज के लिए आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा जाएगा, जिससे बेहतर कल्याण और सहायता सुनिश्चित होगी।"
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static