योगी सरकार के 'खूब पढ़ो आगे बढ़ो' के संदेश के बाद छात्रों में बांटी गई किताबें और युनिफार्म

punjabkesari.in Monday, Jul 03, 2017 - 05:30 PM (IST)

लखनऊः प्रदेश भर में 1 जुलाई से 15 जुलाई तक प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में निःशुल्क बच्चों को ड्रेस वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जनपद प्रभारी मंत्री राजेश अग्रवाल मिर्जापुर पहुंचे।

मिर्ज़ापुर के सिटी ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमोई में पहुंचे मंत्री ने सबसे से पहले सरस्वती का पुजन किया। साथ ही स्कूल कैम्स में वृक्षा रोपण भी किया। जिसके बाद यहां पर सैकड़ों बच्चों को स्कूल ड्रेस और पुस्तकों का वितरण किया गया।

राजेश ने बताया कि सरकार की इस कल्याणकारी योजना में वित्त वर्ष 2017-18 के तहत कक्षा 1 से 8 तक के सभी छात्र-छात्राओं को स्कूल ड्रेस पुस्तकें दिया जाएगा।मिर्जापुर में लगभग 2 लाख 90 हजार बच्चे स्कूल में पढ़ रहे है इनके लिए लगभग  सवा 11 करोड़ रुपए दिए जा चुका है। साथ ही अच्छे पोष्टिक अहार और जलपान की भी सुविधा की जा रही है। कोई बच्चा ड्रेस से बंचित नही रहेगा। सरकार बच्चों के बीच पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की कल्याणकारी योजना चला रही है, ताकि बच्चे उत्साह के साथ पढ़ें और आगे बढ़ें। वही बच्चे भी नया ड्रेस पा कर काफी खुश नजर आ रहे थे।