मालगाड़ी की कपलिंग टूटी: 25 डिब्बे पटरी से उतरे (PICS)

punjabkesari.in Monday, Dec 21, 2015 - 03:49 PM (IST)

भदोही/यूपी(महेश): उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में आज भदोही और मोढ़ रेलवे स्टेशनों के बीच कोयला लेकर जा रही एक मालगाड़ी के 25 डिब्बे कपलिंग टूट जाने की वजह से पटरी से उतर गये। जिसमें 12 डिब्‍बे पूरी तर क्षतिग्रस्‍त हो गए। यह घटना दिन में करीब 11.30 के बाद की है। कोयला लदी मालगाड़ी बिहार से पंजाब के लिए जा रही थी। हादसा इतना भीषण था कि मालगाड़ी के डिब्‍बे आपस में एक दूसरे पर चढ़ गए और रेल रूट पर चारो तरफ उस पर लदा कोयला बिखर गया। इस घटना से सबन्धित रेलमार्ग पर यातायात ठप हो गया।
 
मोढ़ के स्टेशन मास्टर अहमद अली ने आज यहां बताया कि कोयले से लदी एक मालगाड़ी भदोही स्टेशन से निकलकर कुछ दूर आगे बढ़ी थी, तभी मोढ़ स्टेशन के रास्ते में कपलिंग टूट जाने से मालगाड़ी के पीछे के 25 डिब्बे अलग हो गये और उसके चार वैगन एक-दूसरे पर चढ़ गये। इसकी वजह से पीछे के डिब्बे भी पटरी से उतरकर पलट गये। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना की वजह से रेलमार्ग पर यातायात ठप हो गया। करीब दर्जन भर रेलगाडिय़ों को वैकल्पिक मार्ग से भेजा जा रहा है। अली ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं और दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी को पटरी से हटाने की कोशिश की जा रही है।