कोरोना महामारी के बीच प्रेमी-प्रेमिका ने खाया जहर, पहचान में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 12:49 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: देश व प्रदेश वैश्विक महामारी कोरोना से किस कदर जूझ रहा है यह किसी से छिपा नहीं है। प्रदेश में कोरोना से 4 मौतें भी हो चुकी हैं जो बहुत ही दुखद है। इसके बावजूद उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में प्रेमी-प्रेमिका जान देने पर तुले हुए हैं।
PunjabKesari
मामला भोराकला थाना क्षेत्र के पशु चिकित्सालय का है। जहां प्रेमी-प्रेमिका अचेत अवस्था में पुलिस को मिले। आनन-फानन में पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद डॉक्टरों ने दोनों की हालत को गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। दोनों के द्वारा जहरीले पदार्थ का सेवन करने की आशंका जताई जा रही है। वहीं पुलिस दोनों की पहचान में जुटी हुई है।
PunjabKesari
डॉ ने बताया कि दोनों को पीआरवी (2224) के हेड कांस्टेबल विजेंद्र पाल सिंह द्वारा अस्पताल लाया गया। लकड़ी की हालत स्थिर है और लड़के की चिंताजनक बनी हुई है। यहां इमरजेंसी में इनका ट्रीटमेंट करके जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। इनके द्वारा जहरीले पदार्थ का सेवन का मामला लग रहा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Related News

static