लखनऊ: ब्रह्मोस इंजीनियर निशांत को CJM कोर्ट ने 7 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेजा

punjabkesari.in Thursday, Oct 11, 2018 - 07:44 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में विशेष सीजेएम कोर्ट ने अभियुक्त ब्रह्मोस इंजीनियर निशांत अग्रवाल को 7 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। नागपुर सत्र न्यायालय ने उन्हें 9 अक्टूबर को यूपी एटीएस को जासूसी के आरोप में तीन दिन के पारगमन रिमांड पर भेज दिया था। उन्हें नागपुर से 8 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि निशांत को विमान से लखनऊ लाया गया। एटीएस ने पूछताछ के मकसद से विशेष अदालत से निशांत की हिरासत की मांग की थी। यूपी एटीएस ने मंगलवार को अदालत को बताया कि निशांत 2 फेसबुक अकाउंट के संपर्क में था, जिन्हें संदिग्ध पाकिस्तानी खुफिया कर्मियों द्वारा 'नेहा शर्मा' और 'पूजा रंजन' के नाम से चलाया जा रहा था। निशांत पर सरकारी गोपनीयता कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Anil Kapoor