ब्रह्मोस मिसाइल इंजीनियर आकाशदीप गुप्ता की संदिग्ध मौत, हार्ट अटैक या कुछ और?
punjabkesari.in Thursday, Oct 23, 2025 - 11:30 AM (IST)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आई है। डीआरडीओ (DRDO) में ब्रह्मोस मिसाइल प्रोजेक्ट के सिस्टम इंजीनियर के पद पर कार्यरत आकाशदीप गुप्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, दीपावली की छुट्टियों पर घर आए आकाशदीप की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने जताई हार्ट अटैक की आशंका
आलमबाग पुलिस ने अस्पताल प्रशासन से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया “प्रथम दृष्टया मामला हार्ट अटैक का लग रहा है, लेकिन असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगी।”
ब्रह्मोस प्रोजेक्ट में तैनात थे इंजीनियर आकाशदीप
आकाशदीप गुप्ता डीआरडीओ के ब्रह्मोस मिसाइल प्रोजेक्ट में सिस्टम इंजीनियर के पद पर तैनात थे। वे दिल्ली में अपनी पत्नी भारती गुप्ता के साथ रहते थे, जो केनरा बैंक में कार्यरत हैं। दोनों की शादी इसी साल अप्रैल 2025 में हुई थी। दीपावली के मौके पर वे दिल्ली से लखनऊ अपने घर ओमनगर, आलमबाग आए थे। मृतक के पिता ने बताया“दिवाली मनाई, फिर खेलते समय तबीयत बिगड़ी उसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जांच जारी, परिवार में गहरा शोक
आकाशदीप के पिता कुलदीप गुप्ता, जो जनवरी में होम गार्ड विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं, ने बताया “वह छुट्टी पर घर आया हुआ था। दीपावली मनाने के बाद 21 अक्टूबर की शाम खेलने गया था। रात में लौटा तो अचानक सीने में दर्द और बेचैनी हुई हम उसे अस्पताल ले गए, लेकिन वहां उसने दम तोड़ दिया।”आलमबाग इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने कहा कि “मामले की जांच की जा रही है। हर पहलू पर कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जा रही है।”आकाशदीप की एक विवाहित बहन भी है, जो भाई के असमय निधन से बेहद दुखी है।

