योगी के गढ़ में मस्तिष्क ज्वर का कहर जारी, मरने वालों की संख्या हुई 270

punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2017 - 10:14 AM (IST)

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ में मस्तिष्क ज्वर का कहर अभी भी जारी है। बता दें कि बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज में 3 और बच्चों की मौत हो जाने से इस साल बुखार से मरने वालों की संख्या बढकर 270 हो गई है।

जानकारी के मुताबिक मरने वाले बच्चे सिद्धार्थनगर, बस्ती और कुशीनगर के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि गत एक जनवरी से अब तक मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित 1268 रोगियों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जिसमें से 270 बच्चों की मौत हो चुकी है।

इस दौरान मस्तिष्क ज्वर से पीडित 25 नए रोगियों को भर्ती कराया गया जबकि इससे पीड़ित 131 मरीजों का पहले से उपचार किया जा रहा है। उपचार के लिए यहां आने वालों में गोरखपुर और बस्ती मंडल के 7 जिलों के अलावा आजमगढ, बलिया, गोडा, मऊ, गाजीपुर, बलरामपुर, अम्बेडकर नगर, बदांयू सहित बिहार और पडोसी देश नेपाल के मरीज शामिल हैं।