योगी के गढ़ में मस्तिष्क ज्वर का कहर, एक और मासूम की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2017 - 05:46 PM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित एक और बच्चे की मृत्यु हो गई। इस मासूम की मौत के साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 103 हो गई।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान मस्तिष्क ज्वर से जिस बच्चे की मृत्यु हुई वह सिद्धार्थनगर का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि पिछले एक जनवरी से अब तक मस्तिष्क ज्वर से पीडित 385 रोगियों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया जिसमें से 103 बच्चों की मृत्यु हो चुकी है।

मेडिकल कालेज में मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित 7 रोगियों को भर्ती कराया गया है जबकि इससे पहले यहां 76 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। उपचार के लिए आने वालों में गोरखपुर और बस्ती मंडल के 7 जिलों के अलावा आजमगढ़, बलिया, गोण्डा, मऊ, गाजीपुर, बलरामपुर, अम्बेडकरनगर, बदायूं सहित बिहार प्रान्त और पड़ोसी देश नेपाल के मरीज भर्ती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static