ATM से 18 लाख चुराने के मामले में शाखा प्रबंधक गिरफ्तार, चुराई गई राशि बरामद

punjabkesari.in Saturday, Sep 29, 2018 - 12:05 PM (IST)

मुजफ्फरनगरः उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक एटीएम से 18 लाख रुपए की कथित चोरी के मामले में ओवरसीज बैंक के एक शाखा प्रबंधक को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही चुराई गई राशि भी आरोपी से बरामद कर ली गई है। 

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि इस मामले में फरार चल रहे रॉबिन बंसल को शुक्रवार को गिरफ्तार किया और उसके पास से 14 लाख रुपये की राशि बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शामली जिले में स्थित ओवरसीज बैंक के एक एटीएम से चार मार्च को 18 लाख रुपये की चोरी मामले में बंटीखेड़ा गांव के शाखा प्रबंधक के शामिल होने की बात सामने आई थी। इस मामले के अन्य आरोपी चेतन को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। 

बंसल ने चेतन को पासवर्ड बताया और उसे मशीन खोलने की तकनीक भी बताई। अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान बंटीखेड़ा गांवा शाखा में कथित चार करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का मामला भी सामने आया।      

Ruby