BRD मेडिकल कॉलेज में मस्तिष्क ज्वर ने इस साल ली 322 बच्चों की जान

punjabkesari.in Tuesday, Oct 10, 2017 - 04:25 PM (IST)

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्थित बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज में आज मस्तिष्क ज्वर से पीडित 4 और बच्चों की मौत हो जाने से इस साल इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 322 हो गई है। सूत्रों ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मस्तिष्क ज्वर से जिन बच्चों की मौत हुई है उसमें गोरखपुर, देवरिया, सिद्धार्थनगर के अलावा बिहार का एक-एक बच्चा शामिल है।
                PunjabKesari
उन्होंने बताया कि पिछले एक जनवरी से अब तक मस्तिष्क ज्वर से पीडित 1508 रोगियों को बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।जिसमें से 322 बच्चों की मृत्यु हो चुकी है। मेडिकल कालेज में इस दौरान मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित 29 नए रागियों को आज भर्ती कराया गया जबकि इससे पीड़ित 108 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
               PunjabKesari
उपचार के लिए आने वालों में गोरखपुर और बस्ती मंडल के 7 जिलों के अलावा आजमगढ़, बलिया, गोंडा, मऊ, गाजीपुर, बलरामपुर, अम्बेडकर नगर, बदांयू तथा गाजीपुर सहित बिहार और पड़ोसी देश नेपाल का मरीज शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static