सवारी बिठाने को लेकर घंटो चले ईंट-पत्थर, मामला शांत कराने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस, कई घायल

punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2025 - 02:49 PM (IST)

वाराणसी (विपिन मिश्रा) : वाराणसी में बढ़ते पर्यटकों की संख्या के साथ ही साथ पर्यटन से जुड़े कारोबार में प्रतिद्वंद्विता भी बढ़ती चली जा रही है। इसी का असर वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रह्लाद घाट पर गंगा किनारे उस समय देखने को मिला जब एक पर्यटक को बिठाने को लेकर नाविकों के दो गुट आमने-सामने आ गए। शनिवार शाम को हुई घटना के दौरान दोनों ही गुटों में जमकर ईट पत्थर भी चले और घंटो घाट किनारे अफरातफरी मची रही। पथराव के दौरान कुछ नाविकों को चोटें आईं। अंत में इलाके के लोगों की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। पथराव का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत सुनने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है। इससे पहले भी इसी घाट पर सवारी बिठाने को लेकर नाविकों में जमकर मारपीट और पथराव कई बार हो चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static