दावत में बीफ न परोसने पर दुल्हे ने किया शादी से इनकार, मुकदमा दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2017 - 04:08 PM (IST)

मुरादाबादः उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में शादी में बीफ न परोसने पर वर पक्ष ने शादी से 14 दिन पहले बारात लाने से इनकार कर दिया। एसएसपी मनोज तिवारी ने पुलिस को मुकदमा दर्ज कर जांच के बाद कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं। बता दें, कुछ दिनों पहले मुरादाबाद में ही शादी में कटरा काटने की इजाजत मांगी गई थी, लेकिन पुलिस ने इनकार कर दिया था।

दावत में बीफ के साथ-साथ वर पक्ष को चाहिए थी कार 
मामला मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र का है। असगर हुसैन ने अपने बेटी रेशमा जहां की शादी, बिलारी थाना क्षेत्र के वाहिद हुसैन से तय की थी। शादी 6 मई को होनी थी, लेकिन शादी से पहले ही वर पक्ष की तरफ से दहेज की मांग के साथ खाने में बीफ परोसने की शर्त रखी। रेशमा के पिता असगर हुसैन का कहना है, 'मंगनी से लेकर अब तक साढ़े 3 लाख रुपए खर्च कर चुका हूं। अब चार-पांच लाख की कार कहां से दे दूंगा। लड़के पक्ष की दूसरी शर्त तो बिल्कुल नाजायज है। जब पूरे प्रदेश में बीफ पर बैन है तो अपनी लड़की की शादी में बारातियों के लिए बीफ कहां से लेकर आऊं।'

लड़की पक्ष ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार
बता दें, इस मामले में कुंदरकी इलाके में ही 22 अप्रैल को पंचायत बैठी और लड़के पक्ष के लोग भी इस पंचायत में मौजूद थे, लेकिन इन लोगों ने पंचायत की बात भी नहीं मानी। लड़की पक्ष ने लड़के पक्ष के सामने अपनी इज्जत की दुहाई दी कि शादी के कार्ड बंट चुके हैं, अब आप लोग ऐसा न करें। वह अगले महीने बारात न लाने की बात कहकर वापस चले गए। जिसको लेकर लड़की पक्ष ने मुरादाबाद के एसएसपी के आगे न्याय की गुहार लगाई।