डिप्टी सीएम बृजेश पाठक खुद गाड़ी चला कर औचक निरीक्षण करने पहुंचे जिला अस्पताल... CMO को लगाई फटकार

punjabkesari.in Saturday, Apr 30, 2022 - 11:41 AM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार बनने के बाद उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक एक्शन के मूड में नजर रहे हैं। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग को सुधारने के लिए लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में डिप्टी सीएम ने रविवार को खुद गाड़ी चला कर औचक निरीक्षण करने के लिए दीनदयाल राजकीय जिला अस्पताल पहुंच गए। 

बता दें कि बृजेश पाठक को अस्पताल की निरीक्षण करने के दौरान कई अनियमितता पाए, अस्पताल के टॉयलेट की गंदगी भरी पड़ी थी, जिसको देखने के बाद उन्होंने सीएमएस को फोन घुमाया और जमकर फटकार लगाई। इतना ही नहीं अल्ट्रासाउंड मशीन पर भी कोई कर्मचारी नहीं मिला। टेक्नीशियन ना होने के कारण अल्ट्रासाउंड मशीन बंद पड़ा था। इस पर उन्होंने सीएमओ फटकार लगाते हुए मशीन को जल्द से जल्द ठीक करने का आदेश दिया। 
 

Content Writer

Imran