मेरठ के मतगणना केंद्र पर हर कदम में टूटे नियम

punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2017 - 10:33 AM (IST)

मेरठः निकाय चुनाव की मतगणना स्थल पर राज्य निर्वाचन आयोग ने मोबाइल का प्रयोग प्रतिबंधित किया हैं। मतगणना केंद्र पर पुलिस ने अंदर जाने वालों की तलाशी ली और मोबाइल ले जाने वालों को रोक दिया। वहीं मतगणना स्थल के अंदर भी समर्थक अधिकारियों के सामने ही मोबाइल का प्रयोग करते रहे, लेकिन किसी ने रोकने का प्रयास नहीं किया।

दोपहर के समय प्रशासन की ओर से मतगणना कर्मियों के लिए खाने के पैकेट मिल परिसर में पहुंचे। अधिक देरी से खाना आने के कारण कर्मियों की भीड़ पैकेट पाने के लिए टूट पड़ी, इस कारण कई कर्मी आपस में उलझ भी गए। उधर, पीने के पानी के लिए भी कोई व्यवस्था न होने के कारण कर्मियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।