दलाल या बिचौलिए किसी भी योजना में लाभ नहीं ले सकेंगेः गुलाब देवी

punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2017 - 03:17 PM (IST)

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग की राज्य मंत्री गुलाब देवी आज गोरखपुर में है। यहां उन्होंने सर्वप्रथम गोरखनाथ मंदिर में जाकर बाबा गोरखनाथ के दर्शन किए। उसके बाद सर्किट हाउस में समाज कल्याण विभाग के लोगों के साथ समीक्षा बैठक की।

उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि विभाग में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएंगी। उन्होंने कहा कि उनके यहां आने का मकसद मोदी सरकार के 3 साल के काम को जनता और बीजेपी के कार्यकर्ताओ तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि जो भी पिछली सरकारों में जो चीजे हुई है वो इस सरकार में नहीं होने दिया जाएगा, दलाल या बिचौलिए किसी भी योजना में लाभ नहीं ले सकेंगे। हम सभी पेंशनरो और राशन कार्डो का सत्यापन कराएंगे साथ ही ऑनलाइन व्यवस्थाए की जाएंगी।

विपक्षी पार्टियों के आरोपों पर पटलवार करते उन्होंने कहा कि अब विपक्षी दलों के पास कोई काम नहीं रह गया है, तो वो केवल बोलने का काम कर रहे है।  उन्होंने तो सबको बेरोजगार कर दिया है, हम तो लोगो को रोजगार देने का काम कर रहे है।

UP News की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें-