शाहजहांपुर: स्कूल जा रहे भाई-बहन को कंबाइन ने कुचला, दोनों की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 07:03 PM (IST)

शाहजहांपुर: जिले के थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र में शुक्रवार सुबह बाइक से स्कूल जा रहे भाई बहन की कंबाइन से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने कंबाइन चालक को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने शुक्रवार को बताया कि थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के गांव पंचोली के रहने वाले श्रीनिवास मिश्रा के पुत्र कुंदन मिश्रा (16) और पुत्री नमामि मिश्रा (12) एक बाइक पर सवार होकर मंसूरपुर स्थित प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई करने जा रहे थे। तभी चांदापुर- ददरौल मार्ग पर तेज गति से आ रही कंबाइन ने पीछे से बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर लगने से बाइक सवार भाई - बहन कंबाइन के पिछले पहिए के नीचे आकर कुचल गए।इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
8वीं में थी छात्रआ
उन्होंने बताया कि मृतक कुंदन मिश्रा कक्षा 8 का छात्र था और उसकी बहन नमामि मिश्रा कक्षा 6 में पढ़ती थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कंबाइन को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है। दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।