''मैगी खाते हुए भैया को लगी गोली, भाभी खून से हो गईं लाल...'' कानपुर के शुभम के भाई ने बयां किया पहलगाम हमले का दर्दनाक सच
punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 01:40 PM (IST)

Kanpur News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने टूरिस्टों पर हमला किया है, जिसमें 26 लोग शहीद हो गए हैं। इन मृतकों में कानपुर के शुभम द्विवेदी भी शामिल हैं। शुभम की शादी बस 2 महीने पहले हुई थी, और वह अपनी पत्नी व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घूमने गए थे। जब आतंकियों ने हमला किया, उस वक्त उनके साथ सिर्फ उनकी पत्नी ही मौजूद थीं। बाकी परिवार के सदस्य नीचे थे। इस दुखद घटना पर शुभम के चचेरे भाई और चाची ने दिल छू लेने वाले बयान दिए हैं।
'धर्म पूछा, जवाब न मिला तो सिर में गोली मार दी'
मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने बताया कि भाई और भाभी ने कैमरे पर बात करते हुए भावना से भरकर कहा कि आतंकियों ने शुभम से पूछा कि क्या वह मुसलमान है, तो जवाब सही नहीं देने पर उसे गोली मार दी। भाभी ने बताया कि आतंकियों ने उन्हें भी धमकी दी और कहा कि हमें बताओ कि हमने क्या किया है। उन्होंने कहा कि यह कायराना हरकतें देश के लिए शर्मनाक हैं और सरकार को इन खतरनाक आतंकियों का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए।
'भाभी ट्रॉमा सेंटर में, शव जल्द भेजें सरकार'
शुभम के चचेरे भाई ने कहा कि अभी भाभी ट्रामा सेंटर में हैं, और सरकार को चाहिए कि शुभम का शव जल्द से जल्द घर भेजा जाए। शुभम का परिवार इस घटना से बहुत आहत है। उनके पिता संजय द्विवेदी कानपुर में सीमेंट का कारोबार करते हैं। वे शुभम का जम्मू-कश्मीर से वापस आने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन इस दुखद घटना ने उनकी जिंदगी बदल कर रख दी है।
'देश को एकजुट होकर देना होगा जवाब'
बताया जा रहा है कि यह घटना आतंकवाद की कायराना हरकत को दर्शाती है और देश को मजबूत और सतर्क रहने की जरूरत है। हमें ऐसे खतरनाक हमलों के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिए और सरकार से कड़े कदम की अपेक्षा करनी चाहिए।