साली को चाट खिलाने ले गया था जीजा, ससुर ने धर लिया...चप्पल, लात-घूसों से की धुनाई, ये रही VIDEO
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 12:10 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_12_09_039442379untitled4774475854.jpg)
Mainpur: यूपी के मैनपुरी जिले में साली को बाजार में चाट खिलाना जीजा को महंगा पड़ गया। बाजार में साली को चाट खिलाने के दौरान उसके ससुर पहुंच गए और दामाद की पिटाई कर दी। जिसका वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#मैनपुरी
— Punjab Kesari-UP/UK (@UPkesari) February 5, 2025
साली को बाज़ार में चाट खिलाना जीजा को पड़ा महँगा
मौके पर पहुँचे ससुर ने दामाद को जमकर पीटा
ससुर ने दामाद की चप्पलऔर लात घूसो से की पिटाई
पिटाई का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर हुआवायरल
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षो को समझाने का किया काम@mainpuripolice #VideoViral pic.twitter.com/u4G2cduaKo
बता दें कि मामला जिले के घिरोर थाना क्षेत्र के मुख्य कस्बे का है। जहां पर एक जीजा मौका मिलते ही बाइक पर बैठाकर साली को बाजार में चाट खिलाने के लिए लेकर चला गया। इसी दौरान अचानक युवक का ससुर भी मौके पर पहुंच गया। जिसके बाद गुस्साए ससुर ने दामाद की चप्पल और लात घूसो से पिटाई कर दी। राहगीरों इस घटना की वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
यह भी पढ़े;- अपहरण, फिरौती और हत्या: फिरौती के लिए किया 10वीं के छात्र को किडनैप, और फिर दोस्तों ने ही ले ली दोस्त की जान
Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक गंभीर और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां गोविंद नगर पुलिस ने 4 युवकों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने अपने ही 17 वर्षीय दोस्त की ना केवल किडनैपिंग की, बल्कि उसकी हत्या भी कर दी। मथुरा के उप महानिरीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि 10वीं कक्षा के छात्र तरूण कुमार के पिता योगेश कुमार ने सोमवार शाम को उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर जारी किया अलर्ट
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, तरूण के लापता होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर अलर्ट जारी किया और उसकी तलाश शुरू की। पुलिस ने तरूण के मोबाइल फोन और इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जांच से पता चला कि तरूण को उसके 4 दोस्त एक पार्टी के बहाने बाहर ले गए थे।
दोस्तों ने तरूण को एक खाली घर में रखा और उसके पिता से फिरौती मांगने के लिए भेजा संदेश
पुलिस के अनुसार, दोस्तों ने तरूण को एक खाली घर में रखा और उसके पिता से फिरौती मांगने के लिए एक संदेश भेजा। संदेश में लिखा था कि अगले दिन सुबह 10 बजे उन्हें कॉल करके बताया जाएगा कि पैसे कहां लाने हैं। लेकिन जब तरूण को अपने दोस्तों की योजना का पता चला, तो उसने भागने की कोशिश की। इसके बावजूद, दोस्तों ने उसकी कोशिश को विफल कर दिया और उसका गला घोंट दिया।