बागपत में रिश्तों का कत्ल! साले ने जीजा के सिर में गोली मारकर उजाड़ दिया बहन का सुहाग, नहर किनारे मिली लाश
punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 09:41 AM (IST)

Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक ऐसा खौफनाक मर्डर सामने आया है जिसने रिश्तों को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है। जहां साले पर अपने ही जीजा की हत्या का आरोप लगा है। हत्या बेहद बेरहमी से की गई — सिर में बेहद करीब से गोली मारकर, लाश को नहर किनारे फेंक दिया गया। मृतक की पहचान सोनू निवासी किदवई नगर, कोतवाली बड़ौत क्षेत्र के रूप में हुई है। हत्या के पीछे का शक परिवार सोनू के साले मोहन और सास पर जता रहा है।
क्या हुआ था उस दिन?
घटना सोनू के घर से शुरू हुई, जब साला मोहन उसे बाइक पर कहीं लेकर गया। परिवार वालों ने सोचा, रिश्तेदारी या कोई जरूरी काम होगा। लेकिन कुछ घंटों बाद जो खबर आई, उसने सबको झकझोर कर रख दिया। नहर किनारे सोनू की लाश मिली। सिर में सटी हुई गोली मारकर उसकी हत्या की गई थी। लाश खून से लथपथ थी और एक हाथ में कलावा (धार्मिक धागा) बंधा हुआ था। मर्डर सीन देख पुलिस भी हैरान रह गई।
रिश्तों में दरार? पति-पत्नी के बीच विवाद बना वजह?
परिजनों का कहना है कि सोनू और उसकी पत्नी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। सास ने कुछ समय पहले धमकी भी दी थी। अब परिवार साले मोहन और सास पर हत्या का शक जाहिर कर रहा है। सोनू की बहन ने भी साफ तौर पर कहा कि उसी मोहन ने भाई को बुलाकर ले गया था। हालांकि, सोनू के पिता सुखमाल ने बताया कि सोनू और मोहन में किसी तरह का झगड़ा नहीं था, लेकिन पति-पत्नी के बीच अनबन जरूर थी।
पुलिस जांच में क्या हुआ अब तक?
हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, मर्डर सीन देखकर खुद अफसर भी हैरान रह गए। ASP प्रवीण सिंह चौहान ने मौके पर पहुंचकर बारीकी से जांच करवाई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने एक युवक और मृतक की सास को हिरासत में लिया है। क्राइम ब्रांच इस हत्याकांड की हर एंगल से जांच कर रही है।