दरिंदगी: 8वीं की छात्रा से दुष्कर्म का आरोपी वैन चालक गिरफ्तार, स्कूल के बहाने घर ले जाकर घटना को दिया था अंजाम
punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2024 - 10:49 PM (IST)
Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के कांट थाना क्षेत्र में सोमवार को कक्षा 8 में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा से वैन चालक ने कथित रूप से दुष्कर्म किया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी वैन ड्राइवर कर गिरफ्तार कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) राजेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि थाना कांट के एक प्राइवेट विद्यालय में कक्षा 8 की एक छात्रा अपने घर थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र से वैन से कांट क्षेत्र में स्थित विद्यालय में पढ़ने जाती थी। छात्रा को घर से वैन चालक शिवांशु (20) विद्यालय ले जाता था और वापस घर छोड़ जाता था। सोमवार को सुबह चालक छात्रा को घर से विद्यालय लेकर गया परंतु वह विद्यालय ना ले जाकर बहाने से अपने घर ले गया। छात्रा का आरोप है कि चालक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और धमकी दी कि किसी को बताया तो जान से मार डालेंगे। इधर छात्रा के परिवार वालों को सूचना मिली कि वह स्कूल नहीं पहुची है। परिवार वालों को चिंता हो गयी कि वह कहां चली गयी है। परिवार वाले चालक के घर पहुंचे तो देखा कि वह बदहवास हालत में मिली। इधर मौका पाकर चालक भाग गया। छात्रा ने परिवार वालों को आपबीती सुनायी। परिवार वाले छात्रा को लेकर कांट थाना पर आए। छात्रा के पिता चालक के खिलाफ तहरीर दी।
पुलिस ने चालक शिवांशु के खिलाफ दुष्कर्म व पाक्सों के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। कांट पुलिस ने छात्रा का सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराया। निरीक्षक अपराध सत्य सिंह ने वैन चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। अपराध निरीक्षक सत्य सिंह को मंगलवार को दिन में 11 बजे सूचना मिली कि आरोपी वैन चालक शिवांशु को जीटीआई गेट के सामने से गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि स्कूल प्रबंधतंत्र को नोटिस जारी किया जाएगा कि बिना किसी सहायता के छात्राओं को कैसे ले जाया और लाया जाता है। टीम में कुलदीप कुमार, मुख्य आरक्षी राजकुमार, सिपाही शुभम कुमार थे।
स्कूल वैन चालक छात्रा को बहलाफुसलाकर अपने घर ले गया और छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। छात्रा का मेडिकल कराया गया है। आरोपी वैन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी है। आरोपी वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। स्कूल प्रबंधतंत्र को नोटिस जारी किया जा रहा है।