बदले की आग में तालीबानी सजा! पहले नग्न कर पीटा, फिर रेलवे लाइन पर बैठाकर बरसाए पत्थर.....छात्र से बर्बरता की हर हद पार

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 06:05 PM (IST)

कानपुर : यूपी के कानपुर जिले से एक छात्र के साथ दबंगों ने बर्बरता की हद को पार करते हुए पहले तो उसके साथ जमकर मारपीट की। फिर उसे रेलवे लाइन के किनारे ले जाकर नग्न अवस्था में उसके ऊपर पत्थरों की बौछार कर दी। जिसके चलते छात्र का सिर फट गया। वह चीखता-चिल्लाता रहा, रहम की भीख मांगता रहा। लेकिन दबंगों का दिल ज़रा भी नहीं पसीजा। इतने से भी जब उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने छात्र का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एक्शन लेने का आश्वासन दिया है। 

जानें पूरा मामला 
पूरा मामला कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र का है। यहां औरैया निवासी विराज त्रिपाठी एक कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा है। बीते रविवार को विराज अपने एक दोस्त से मिलकर लौट रहा था। इस दौरान इलाके के कुछ दबंगों ने उसको पकड़ लिया और मारते-पीटते रेलवे लाइन के किनारे ले गए। जहां उन्होंने विराज को नग्न कर पीटा। इतना ही नहीं दबंगों ने विराज के ऊपर पत्थर भी बरसाए। जिससे विराज का सिर फट गया। वह चीख-चीख कर रहम की भीख मांगता रहा। छोड़ने की गिहार लगाता रहा, लेकिन दबंगों ने विराज की एक नहीं सुनी। जब आसपास के लोगों की नजर दबंगों पर पड़ी तो वह बचाव के लिए दौड़े। जिसके बाद विराज को दबंगों के चंगुल से बचाया जा सका। 

विराज की आपबीती 
पीड़ित छात्र विराज ने बताया कि मिलन शुक्ला नामक एक दबंग छात्र से उसकी एक दिन पहले बहस हो गई थी। उसी का बदला लेने के लिए वह उसे पकड़ कर ले गया था। फिर करीब 15 लड़कों के साथ मिलकर उसकी पिटाई की। 

एसीपी का बयान 
एसीपी अभिषेक पांडे का कहना है कि छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है। पुलिस छात्र से एप्लीकेशन लेकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करेगी। जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static