BSA दफ्तर में छापा, चर्चित करोड़पति बाबू गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2017 - 02:12 PM (IST)

जौनपुर:वाराणसी की आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने जौनपुर में कोतवाली के सामने स्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी (बी.एस.ए.) कार्यालय में छापेमारी करके चर्चित बाबू रमेश प्रजापति को गिरफ्तार कर वाराणसी ले गई।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के बेसिक शिक्षा विभाग (बी.एस.ए. कार्यालय) का लिपिक रमेश प्रजापति और उसकी पत्नी के बैंक खाते से 2012 में एक महीने में एक करोड़ रुपए से अधिक लेन-देन का मामला सामने आया था। इसकी जांच वाराणसी की आर्थिक अपराध शाखा को सौंपी गई थी। जांच में उसके ऊपर आय से अधिक सम्पत्ति का मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस टीम ने बताया कि मुकद्दमा दर्ज होने के बाद करीब 5 वर्षों तक वह भूमिगत रहा, लेकिन वह अक्सर कार्यालय में अपना काम करता दिखाई दे रहा था। टीम का नेतृत्व कर रहे रमेश पांडेय ने बताया कि प्रजापति की तलाश पिछले 5 वर्षों से की जा रही थी। वह आत्मसमर्पण करने के लिए वाराणसी जाने वाला था कि उसे बी.एस.ए. कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया गया।