सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर दलित संगठनों का प्रदर्शन, कौशांबी में बसपा कार्यकर्ताओं ने किया चौराहा जाम

punjabkesari.in Monday, Apr 02, 2018 - 05:32 PM (IST)

कौशाम्बीः अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम (एससी/एसटी एक्ट) को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के विरोध में दलित और आदिवासी संगठनों ने देशभर में आज भारत बंद का एलान किया है। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले की सड़कों पर भी सुबह से ही इसका असर दिखाई देने लगा है।  

कौशांबी में SC/ST एक्ट में संशोधन के खिलाफ बसपा कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए हैं। जिला मुख्यालय मंझनपुर में बसपा कार्यकर्ताओं ने चौराहा जाम किया हैं। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट व केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की जा रही है।

प्रदेश के अन्य जिलों से भी उग्र प्रदर्शन के दौरान हिंसा की खबरें मिल रही हैं। इस बीच यूपी के सभी जिला में एलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रमुख सचिव गृह अरविन्द कुमार ने सभी जिलों के डीएम और एसपी को आदेश जारी करते हुए कहा है कि आगजनी व तोड़फोड़ पर सख्ती से निपटे। प्रदर्शन के दौरान बवाल होने से रोकें और शांति से मामले को निपटाएं।

दूसरी तरफ यूपी पुलिस के डीजीपी ओपीसिंह ने कहा है कि पुलिस को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोई भी कानून हाथ में न ले। शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर कोई पाबंदी नहीं है। डीजीपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को फील्ड में निकलने के आदेश के साथ अतिरिक्त फोर्स तैनात करने के लिए निर्देशित किया है।

ruby