मायावती फिर बनीं BSP अध्यक्ष, उपचुनाव के लिए 12 प्रत्याशियों का किया ऐलान

punjabkesari.in Wednesday, Aug 28, 2019 - 04:28 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की 13 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को लखनऊ में अहम बैठक बुलाई। इस दौरान देशभर से आए प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से मायावती को बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना। साथ ही बैठक में विधानसभा उपचुनाव के लिए 12 प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाई गई। वहीं सहारनपुर की विधानसभा सीट गंगोह से अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है।

BSP प्रत्याशियों के नाम:-

क्रमांक जिला का नाम विधानसभा का नाम प्रत्याशी का नाम
1 मऊ घोसी अब्दुल कय्यूम 
2 चित्रकुट मानिकपुर राजनारायण निराला
3 बहराइच बलहा रमेश चंद्र
4 बाराबंकी जैदपुर अखिलेश कुमार अंबेडकर
5 फिरोजाबाद टूंडला सुनील कुमार चित्तौड़
6 प्रतापगढ़ प्रतापगढ़ सदर रणजीत सिंह पटेल
7 लखनऊ  लखनऊ कैंट अरुण द्विवेदी
8 कानपुर नगर गोविंद नगर देवी प्रसाद तिवारी
9 रामपुर रामपुर सदर जुबेर मसूद खान
10 अलीगढ़ इगलास अभय कुमार
11 अंबेडकर नगर जलालपुर राकेश पांडेय
12 हमीरपुर हमीरपुर नौशाद अली


बता दें कि, बैठक का मुख्य एजेंडा राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव करना था। इससे संबंधित सभी जरूरी प्रक्रियाएं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने पूरी कराईं। मायावती ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने जाने के बाद सभी पार्टीजन का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि वह बहुजन आंदोलन के लिए पूरी तरह समर्पित हैं और इसके हित में वह ना तो कभी रुकेंगी और ना ही झुकेंगी। इस आंदोलन को भटकाया या तोड़ा नहीं जा सकता।

गौरतलब है कि, मायावती ने 18 सितंबर, 2003 को बसपा संस्थापक कांशीराम की तबीयत खराब होने के बाद पहली बार पार्टी अध्यक्ष पद संभाला था। उसके बाद 27 अगस्त, 2006 वह दोबारा पार्टी अध्यक्ष चुनी गई थीं।

 

Deepika Rajput