बसपा प्रमुख ने प्रथम चरण के  53 सीटों के प्रत्याशियों के नाम का किया ऐलान

punjabkesari.in Saturday, Jan 15, 2022 - 11:52 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा प्रमुख मायावती ने प्रथम चरण के विधान सभा चुनाव के 58 में से 53 सीटों के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है।  बसपा प्रमुख ने अपने जन्मदिन पर ऐलान करते हुए कहा कि हम सत्ता में आएंगे तो जनता के साथ हर किए वादे को पूरा करेंगे। वहीं उन्होंने जन्मदिन के अवसर पर  अपने शुभचिंतकों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है। इस दौरान उन्होंने जनता और कार्यकताओं को संबोंधित संदेश में किया। मायावती ने कहा जो मेरे जन्मदिन को  मनाने एव डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, छत्रपति शाहूजी महाराज, महात्मा ज्योतिबा फुले, गुरु नारायण एवं काशीराम के विचारों को समाज मे आगे बढ़ा रहे है। 

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गरीबों को लिए जनहित योजनाएं चलाई गई।  परंतु जाति वादी मानसिकता के लोगों ने उसे बंद कर दिया। जनता सब देख रही है। आने वाले चुनाव में सब कुछ जवाब देगी।  उन्होंने इस दौरान विश्वास दिलाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है।  हमारी सरकार सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के मिशन पर कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में चुनाव होने जा रहा है। कोरोना संक्रमण के नियम को पालन करते हुए कार्यकर्ता जनता तक बीएसपी की बता पहुंचा रहे है। 

देखें यहां जिलेवार प्रत्याशियों की सूची:- 
मेरठ में बीएसपी उम्मीदवार

1-सिवालखास- मुकर्रम अली उर्फ नन्हें खां
2- सरधना- संजीव कुमार धामा
हस्तिनापुर एससी- संजीव कुमार जाटव
किठौर- कुशल पाल मावी
मेरठ कैंट- अमित शर्मा
मेरठ दक्षिण- कुंवर दिलशाद अली
मुजफ्फरनगर जिले में बीएसपी उम्मीदवार
1.बुढ़ाना- हाजी मोहम्मद अनीश
2.चरथावल- सलमान सईद
3.पुरकाजी एससी- सुरेंद्र पाल सिंह
4.मुजफ्फरनगर- पुष्पाकर लाल
5.खतौली- माजिद सिद्दीकी
6.मीरापुर- मोहम्मद शालिम
 शामली जिले में बीएसपी उम्मीदवार
1.कैराना- राजेंद्र सिंह उपाध्याय
2.शामली- ब्रिजेंद्र मलिक
आगरा जिले में इन लोगों को टिकट मिला 
एत्मादपुर- सर्वेश पटेल
आगरा कैंट- भारतेंदु अरुण
आगरा दक्षिणी- रवि भारद्वाज
आगरा उत्तरी- मुरारी लाल गोयल
आगरा देहात- किरन प्रभा केसरी
फतेहपुर सीकरी- मुकेश कुमार राजपूत
खेरागढ़- गंगाधर सिंह कुशवाहा
फतेहाबाद- शैलेंद्र प्रताप सिंह शैलू
बाह- नितिन वर्मा
गाजियाबाद में बीएसपी उम्मीदवार
1.लोनी- हाजी अकिल चौधरी
2.मुरादनगर- हाजी अय्युब इदरीशी
3.गाजियाबाद- सुरेश बंसल
4.मोदीनगर- पूनम गर्ग
 बागपत जिला में बीएसपी उम्मीदवार
1.छपरौली- मोहम्मद शाहिन चौधरी
2.बड़ौत- अंकित शर्मा
गौतमबुद्धनगर जिले में बीएसपी उम्मीदवार
1.नोएडा- कृपाराम वर्मा
2.दादरी- मनवीर सिंह भाटी
3.जेवर- नरेंद्र भाटी डाडा
हापुड़ जिले में बीएसपी उम्मीदवार
1.धौलाना- वासिद प्रधान
2.हापुड़ एससी- श्री मनीष कुमार सिंह उर्फ मोनू
3.गढ़ मुक्तेश्वर- मोहम्मद आरिफ
बुलंदशहर जिले में बीएसपी उम्मीदवार
1.सिकंदराबाद- मनवीर सिंह
2.स्याना- सुनील भारद्वा़ज
3.अनूपशहर- रामेश्वर सिंह लोधी
4.डिबाई- करनपाल सिंह
5.शिकारपुर- मोहम्मद रफीक फड्डा
6-खुर्जा एससी- विनोद कुमार जाटव
अलीगढ़ जिले में बीएसपी उम्मीदवार
1.खैर एसी- प्रेमपाल सिंह जाटव
2.बरौली- नरेंद्र शर्मा
3.अतरौली- ओमवीर सिंह
4.छर्रा- तिलक राज यादव
5.कोल- मोहम्मद बिलाल
6.अलीगढ़- रजिया खान
7.इगलास एससी- सुशील कुमार जाटव
मथुरा जिले में बीएसपी उम्मीदवार
1.छाता- सोनपाल सिंह
2.मांट- श्याम सुंदर शर्मा
3.गोवर्धन- राजकुमार रावत
4.मथुरा- जगजीत चौधरी
5.बलदेव एससी- अशोक कुमार सुमन

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static