भाई आनंद कुमार को उपाध्यक्ष पद से हटाने की मायावती ने बताई यह वजह

punjabkesari.in Sunday, May 27, 2018 - 11:42 AM (IST)

लखनऊः शनिवार को हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार को पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से हटाने का एेलान किया। आनंद कुमार को पद से हटाने के पीछे मायावती ने वजह भी बताई।

मायावती ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी के कामकाज को देखने के लिए आनंद कुमार को उपाध्यक्ष बनाया था, लेकिन हमारी पार्टी के भीतर भी कांग्रेस की तरह परिवारवाद की चर्चा शुरू हो गई थी। लोगों ने आनंद कुमार की तर्ज पर अपने नाते रिश्तेदारों को रखने की सिफारिश शुरू कर दी थी। ऐसे में आनंद कुमार ने खुद ही पद छोड़ने की इच्छा जताई जिसे मैंने स्वीकार कर लिया। अब वह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नहीं रहेंगे। 

बता दें कि, मायावती ने आगामी चुनाव में पार्टी की रणनीति तैयार करने और संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी के सभी छोटे और बड़े पदाधिकारियों की एक बैठक बुलाई थी। लखनऊ में मायावती के नेतृत्व में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अचल राजभर को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव और आरएस कुशवाहा को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया। 

Deepika Rajput