मूर्ति मामले में BSP ने दी सफाई, कहा-कोर्ट ने सिर्फ मौखिक अवलोकन किया, नहीं दिया कोई आदेश

punjabkesari.in Friday, Feb 08, 2019 - 03:09 PM (IST)

लखनऊः सुप्रीम कोर्ट ने बसपा सुप्रीमो मायावती को बड़ा झटका दिया है। मायावती के शासनकाल के दौरान बनी उनकी और हाथियों की मूर्तियों मामले में सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की है। कोर्ट का कहना है कि पहली नजर में हमारा यही मत है कि मायावती को सरकारी खजाने का पैसा वापस करना चाहिए। इस पर बसपा महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने सफाई दी है।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा की टिप्पणी एक मौखिक अवलोकन था। यह सुप्रीम कोर्ट का आदेश नहीं था। कोर्ट द्रारा आदेश सिर्फ ये दिया कि इस मामले की अगली सुनवाई अप्रैल में होगी।

Tamanna Bhardwaj