BSP के इस पूर्व विधायक को फोन पर मिली धमकी, मांगी 1 करोड़ रुपये की रंगदारी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 03, 2018 - 10:37 AM (IST)

वाराणसीः बसपा के पूर्व विधायक त्रिभुवन राम से 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। फोन करने वाले ने 7 दिन में रंगदारी न देने पर गोली से उड़ाने की धमकी दी है। बता दें कि, त्रिभुवन राम बसपा सरकार में पीडब्ल्यूडी में प्रमुख अभियंता रह चुके हैं। 

पुलिस के मुताबिक गोमती नगर विवेक खंड-3 में त्रिभुवन राम का घर है। सोमवार रात करीब 10:45 बजे उन्हें फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को मिंटू सिंह बताया और 7 दिन के अंदर एक करोड़ रुपये पहुंचाने की धमकी दी। मामले में लखनऊ की गोमतीनगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

बसपा विधायक को धमकी मिलने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी बलिया के रसड़ा विधानसभा सीट से बसपा विधायक उमाशंकर सिंह से 'दाऊद इब्राहिम' के नाम पर 1 करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया था।  

Deepika Rajput