अपने ही गढ़ में बुरे दौर से गुजर रही BSP, जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नहीं मिल रहा प्रत्याशी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 22, 2021 - 11:31 AM (IST)

अंबेडकरनगर: उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। परंतु अम्बेडकर नगर जिला जो कभी बसपा का गढ़ माना जा रहा था। आज वहां बसपा के लिए अध्यक्ष पद के लिए  प्रत्याशी नहीं मिल रहा है। जिले में इस बार निर्दलीय प्रत्याशियों ने ज्यादा जीत हासिल की है। अजीत यादव के रूप में अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है, तो बीजेपी ने भी साधू वर्मा का नाम करीब तय कर लिया है। परंतु बसपा को आज अपने ही गढ़ में बुरे दिन देखने पड़ रहे है।  बसपा के समर्थन से 8 सदस्य निर्वाचित हुए हैं।

बता दें कि मायावती ने इस बार जोनल कोऑर्डिनेटर घनश्याम खरवार पर भरोसा जताया था। परंतु टिकट बंटवारे में इस बार पार्टी के अन्दर ही घमासान मच गया। और पार्टी के अन्दर ही गुटबाजी के कारण पार्टी को हार को मुंह देखना पड़ा। हार से गुस्साए प्रमुख मायावती अंबेडकरनगर जिले के दो कद्दावर नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। बसपा ने लाल जी वर्मा कटेहरी विधान सभा से विधायक है।  राम अचल राजभर अकबरपुर की विधान सभा से विधायक है।  जबकि पार्टी की रीढ़ समझे जाने वाले पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त को पहले ही पार्टी ने किनारा कर लिया था। जिसका पार्टी को अपने ही घर में बुरी तरह से हार का मुह देखना पड‍़ा और आज यह दशा है कि उसे जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए प्रत्यााशी नहीं मिल रहा है। फिलहाल जो भी कुछ हो बहुजन समाज पार्टी को अम्बेडकरनगर में पार्टी की गुट बाजी ही पार्टी के बुरे दौर की जिम्मेदार है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static