बसपा नेता राम यादव सपा में हुए शामिल, अखिलेश यादव ने कराई नियुक्ति

punjabkesari.in Wednesday, Jul 22, 2020 - 07:16 PM (IST)

लखनऊः बहुजन समाज पार्टी के नेता चंद्रदेव राम यादव समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं। राम यादव उर्फ करैली कैसरगंज से बसपा के पूर्व प्रत्याशी हैं।बता दें कि चंद्रदेव की ज्वाइनिंग समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कराई। उन्होंने समाजवादी पार्टी कार्यालय में सदस्यता ली है।

कांग्रेस में शामिल नसीमुद्दीन की विधान परिषद सदस्यता रद्द
वहीं बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए नसीमुद्दीन सिद्दीकी की विधान परिषद की सदस्यता रद्द कर दी गई है। बहुजन समाज पार्टी द्वारा मंगलवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सिद्दीकी को दल-बदल कानून के तहत 22 फरवरी 2018 से अयोग्य घोषित किया गया है। उनके कांग्रेस में शामिल होने के बाद बहुजन समाज पार्टी ने दल-बदल कानून के तहत उन्हें अयोग्य ठहराने के लिये विधान परिषद के सभापति रमेश यादव को याचिका दी थी।
 

 

 

Author

Moulshree Tripathi